लैपटॉप लेना चाहिए या टेबलेट?

दोस्तों! अगर आप एक स्टूडेंट हैं और आप यह सोच रहे हैं कि हमको लैपटॉप लेना चाहिए या टेबलेट लेना चाहिए? तो इसके बारे में आपको हम पूरी जानकारी देने वाले हैं किसके क्या फायदे हैं और क्या नुकसान है पूरी जानकारी आपको इस ब्लॉग में मिलने वाली है ताकि आप अपनी जरूरत के हिसाब से सही डिवाइस का चुनाव कर सके।

बेसिक फर्क समझिए

Laptop- सबसे पहले –अगर लैपटॉप की बात करें तो लैपटॉप एक फुल कंप्यूटर होता है, जिसमें आप टाइपिंग, कोडिंग, सॉफ्टवेयर इंस्टॉल, कर सकते हैं जिसमें मल्टीटास्किंग आराम से कर सकते हैं।

Tablet- ज़्यादातर हल्का, टच स्क्रीन वाला और पोर्टेबल होता है – नोट्स लेने, वीडियो देखने, और पढ़ाई के लिए उपयोगी माना जाता है और इसका आकार भी छोटा होता है।

पढ़ाई के टास्क के हिसाब से तुलना

अगर हम पढ़ाई के टास्क के हिसाब से बात करें तो
टैबलेट (जैसे iPad या Samsung Tab) + Stylus से आप हाथ से नोट्स आसानी से लिख सकते हैं। जबकि ऐसा लैपटॉप में संभव नहीं है लैपटॉप के अंदर कीबोर्ड के द्वारा ही बैठकर किया जा सकता है। टैबलेट के अंदर OneNote, Notability जैसे ऐप्स शानदार काम करते हैं।

टाइपिंग और असाइनमेंट
टाइपिंग की अगर बात करें तो लैपटॉप के अंदर आप कीबोर्ड पर टाइपिंग कर सकते हैं लेकिन अगर आप टेबलेट लेते हैं तो आपको टैबलेट में कीबोर्ड अलग से लगाना पड़ेगा।

सॉफ्टवेयर और प्रोग्रामिंग

सॉफ्टवेयर और प्रोग्रामिंग
दोस्तों लैपटॉप में (Windows/Mac) में आप Python, AutoCAD, Adobe जैसे सॉफ्टवेयर आसानी से इंस्टॉल करके चला सकते हैं। जबकि टैबलेट के अंदर यह सॉफ्टवेयर पूरी तरीके से काम नहीं कर पाते हैं।

वीडियो लेक्चर और ई-लर्निंग
लैपटॉप और टैबलेट दोनों में ही वीडियो देख सकते हैं, लेकिन टैबलेट ज्यादा पोर्टेबल रहता है – टैबलेट को बेड, लाइब्रेरी, बस इत्यादि कहीं भी ले जा सकते हैं जबकि लैपटॉप को इतनी आसानी से नहीं ले जा सकते।

 बैटरी और पोर्टेबिलिटी

बैटरी की बात करें तो टैबलेट 10–12 घंटे चल जाते हैं और लैपटॉप की तुलना में बहुत हल्के होते हैं। वहीं अगर लैपटॉप की बात करें तो यह बैटरी परफॉर्मेंस तो अच्छा देता है लेकिन काफी भारी होता है।

बजट की बात

मार्केट के अंदर ₹30 हजार से–40 हजार में अच्छा Windows लैपटॉप मिल जाता है जो 3–4 साल आराम से चल जाता है। टैबलेट ₹20,000–25,000 में बेसिक टैबलेट (जैसे Lenovo, Realme) मिलते हैं, लेकिन प्रो-लेवल टैबलेट (जैसे iPad) ₹50,000+ में आते हैं। वह आप अपनी बजट के अनुसार परचेसिंग कर सकते हैं।

किसे क्या लेना चाहिए?

अगर आप सिर्फ नोट्स, PDF पढ़ना और वीडियो लेक्चर देखना चाहते हैं – इसके लिए आपको टैबलेट बेहतर होगा है। अगर आप टाइपिंग, प्रोग्रामिंग, डिजाइन या लैपटॉप जैसे टास्क करना चाहते हैं – लैपटॉप ज़रूरी होगा।

तो दोस्तों, लैपटॉप और टैबलेट में दोनों का अपना रोल है। आपकी पढ़ाई का तरीका, बजट और जरूरत तय करेगा कि आपके लिए क्या बेहतर है। और बताइए – आप कौन-सा डिवाइस इस्तेमाल कर रहे हैं या खरीदने की सोच रहे हैं? अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं मुझे आपके कमेंट का इंतजार रहेगा।

Rohit Raj Gautam

Rohit Raj Gautam

मैं रोहित राज गौतम एक ग्राफिक डिजाइनर एक्सपर्ट हूं, मैं करीब 6 साल का प्रिंटिंग और डिजाइनिंग का अनुभव रखता हूँ। साथ ही, यूट्यूब चैनल पर प्रिंटिंग और डिजाइनिंग सिखाकर लोगों की हेल्प करता हूं। अगर आप अच्छे से प्रिंटिंग और डिजाइनिंग का काम सीख लेते हैं तो आप महीने का लाखो रूपये कमा सकते हैं घर बैठे। अधिक जानकारी के लिए है हमें फॉलो करें और प्रिंटिंग और डिजाइनिंग क्षेत्र में रूचि रखने वालों दोस्तों को शेयर करें।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page