मोबाइल फोन स्लो चल रहा है क्या करें
दोस्तों कई बार क्या होता है हमारा मोबाइल फोन चलते-चलते स्लो हो जाता है। जिसकी वजह से काफी प्रॉब्लम होने लगती है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने वाले हैं जिसके वजह से आप अपने मोबाइल फोन को तेज कर सकते हैं। कुछ आसान उपाय आपको फॉलो करना है जो कि नीचे बताए जा रहे हैं।

मोबाइल फोन स्लो होने के कारण
1. अधिक स्टोरेज भरा होना
मोबाइल फोन का स्लो होने के कई कारण है जैसे फोन की मेमोरी में ज्यादा फाइल्स, फोटो, वीडियो, या अधिक ऐप्स होने से स्पीड कम हो जाती है।
2. बैकग्राउंड में एप्लीकेशन का रन होना
कई ऐप्स बैकग्राउंड में चलते रहते हैं, जो रैम और प्रोसेसर पर दबाव डालते हैं। जिसकी वजह से फोन स्लो चलने लगता है।
3. पुराना सॉफ्टवेयर
अगर ऑपरेटिंग सिस्टम या ऐप्स अपडेट नहीं हैं, तो फोन धीमा हो जाता है। इसीलिए आपको समय-समय पर फोन को अपडेट करते रहना चाहिए।
4. कैशे मेमोरी ऐप्स
और ब्राउजर का कैशे डेटा जमा होने से स्टोरेज और स्पीड प्रभावित होती है। इसीलिए मोबाइल डाटा से कैश फाइल को डिलीट करते रहना चाहिए।
5. रैम की कमी या पुराना हार्डवेयर
पुराने फोन में कम रैम या पुराना प्रोसेसर होने से नए ऐप्स चलाने में प्रॉब्लम होती है। जिसकी वजह से मोबाइल फोन स्लो चलने लगते हैं।
6. वायरस या मालवेयर
अनजान ऐप्स या लिंक्स से मालवेयर आ सकता है, जो फोन को स्लो कर देता है। इसलिए कभी अनजान एप्स या लिंक पर क्लिक न करें जिससे आपका फोन को नुकसान हो सकता है।
7. भारी ऐप्स या गेम्स
मोबाइल फोन के अंदर भारी गेम वाले एप्लीकेशन नहीं इंस्टॉल करना चाहिए अगर 6जीबी से ज्यादा है तो आप इंस्टॉल कर सकते हैं। ज्यादा ग्राफिक्स वाले ऐप्स या गेम्स फोन पर लोड डालते हैं।

मोबाइल को तेज करने के उपाय
1. अनावश्यक फाइल्स और ऐप्स हटाएं
2. पुराने फोटो, वीडियो, और अनुपयोगी ऐप्स डिलीट करें।
3. स्टोरेज चेक करें और कम से कम 15-20% स्पेस खाली रखें।
4. कैशे और जंक डेटा साफ करें
5. सेटिंग्स में जाकर ऐप्स का कैशे क्लियर करें।
6. Cleaner जैसे ऐप्स का उपयोग करें (पूरी तरह चेक करके डाउनलोड करें)।
6. बैकग्राउंड ऐप्स बंद करें
7. सेटिंग्स में जाकर बैकग्राउंड ऐप्स को रेस्ट्रिक्ट करें।
8. अनावश्यक नोटिफिकेशन्स बंद करें।

फ़ोन को तेज करने के उपाय
9. सॉफ्टवेयर समय से अपडेट करें
फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम (Android/iOS) और ऐप्स को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें।
10. लाइटवेट ऐप्स यूज करें
भारी ऐप्स की जगह लाइट वर्जन (जैसे Facebook Lite, Google Go) इस्तेमाल करें।
11. एंटीवायरस को स्कैन करें
विश्वसनीय एंटीवायरस ऐप (जैसे Avast, McAfee) से स्कैन करें और मालवेयर हटाएं।
12. फोन रीस्टार्ट करें
दिन में एक बार फोन रीस्टार्ट करने से रैम साफ होती है और परफॉर्मेंस सुधरती है।
13. फैक्ट्री रीसेट (आखिरी उपाय है)
अगर कुछ काम न करे, तो डेटा बैकअप लेकर फोन को फैक्ट्री रीसेट करें। इसके लिए सेटिंग्स > बैकअप और रीसेट > फैक्ट्री डेटा रीसेट पर जाएं।
14 हार्डवेयर अपग्रेड करें
दोस्तों अगर आपका फोन बहुत पुराना हो गया है नया फोन लेने पर विचार कर सकते हैं क्योंकि पुराने फोन में नए हार्डवेयर एप्लीकेशन को सपोर्ट नहीं करते हैं।
कुछ अतिरिक्त टिप्स
एनिमेशन कम करें- सेटिंग्स में डेवलपर ऑप्शन्स में जाकर एनिमेशन स्केल को कम करें या बंद करें।
वॉलपेपर और विजेट्स- भारी लाइव वॉलपेपर का इस्तेमाल न करें।
SD कार्ड चेक करें – अगर SD कार्ड यूज करते हैं, तो उसे स्कैन करें या फॉर्मेट करें, क्योंकि खराब SD कार्ड भी फोन को स्लो कर देता है।

निष्कर्ष – इन स्टेप्स को फॉलो करने से आपका मोबाइल तेज चलने लगेगा। दोस्तों मुझे उम्मीद है कि यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी और इस जानकारी को प्रॉपर फॉलो करने पर आपका फोन बिल्कुल तेज चलने लगेगा। जानकारी को लोगों में शेयर करें और हमें फॉलो जरूर करें ताकि नई-नई जानकारी आपको समय पर मिलती रहे।

Rohit Raj Gautam
मैं एक ग्राफिक डिजाइनर एक्सपर्ट हूं, मैं करीब 6 साल का प्रिंटिंग और डिजाइनिंग का अनुभव रखता हूँ। साथ ही, यूट्यूब चैनल पर प्रिंटिंग और डिजाइनिंग सिखाकर लोगों की हेल्प करता हूं। अगर आप अच्छे से प्रिंटिंग और डिजाइनिंग का काम सीख लेते हैं तो आप महीने का लाखो रूपये कमा सकते हैं घर बैठे। अधिक जानकारी के लिए है हमें फॉलो करें और प्रिंटिंग और डिजाइनिंग क्षेत्र में रूचि रखने वालों दोस्तों को शेयर करें।